मतदान प्रतिशत कम होने का बताया कारण, विपक्ष को लिया निशाने पर
आजमगढ़। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आजमगढ़ संसदीय सीट एवं लालगंज सुरक्षित सीट के प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया। नामांकन में भाजपा प्रत्याशियों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी शामिल हुए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाहर निकलने हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस बार हम मोदी जी के 400 पार लक्ष्य को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार मतदान का प्रतिशत जो कम हो रहा है, उसके लिए विपक्ष जिम्मेदार है। क्योंकि कांग्रेस और सपा के लोग चुनाव के पहले किसी भी प्रकार की गतिविधियों में भाग नहीं ले रहे। विपक्ष रोड शो एवं रैलियों से परहेज करते रहे जिसके कारण उनके मतदाता मतदान करने के लिए बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसी कारण संपन्न हुए लोकसभा के दो चरणों के मतदान में मत प्रतिशत कम हुआ है।