आजमगढ़: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग

Youth India Times
By -
0
धुआं भरने पर घरवालों की खुली नींद; भागकर बचाई जान

आजमगढ़। आजमगढ़ शहर के दलालघाट मोहल्ला स्थित एक रिहायशी मकान में गुरुवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दलालघाट स्थित कपड़ा विक्रेता रतन वर्मा का आवास है। उनकी पुरानी कोतवाली पर कपड़े की दुकान है। गुरुवार की सुबह जब परिवार के लोग सोए हुए थे। तभी शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। घर में जब धुंआ भर गया तो लोगों की आंख खुली। परिवार के लोग भाग कर बाहर निकले और घटना की जानकारी फायर स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी होने पर नगर कोतवाली प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना के संबंध में जानकारी ली। अभी तक आग से हुई क्षति का आकलन नहीं हो सका है। लेकिन रतन वर्मा की मानें तो लाखों रुपये का सामान जला है। घर में भरे धुंए के कारण रतन वर्मा द्वारा पाले गए चार तोते दम घुटने के कारण मर गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)