आजमगढ़: सर्वोदय पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बोर्ड का परीक्षाफल रहा शतप्रतिशत

Youth India Times
By -
1 minute read
0


शिवाली श्रीवास्तव ने 12वीं की परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक, 10वीं की पवन्या यशस्वी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हासिल किया 97 प्रतिशत अंक प्राप्त
परीक्षाफल विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक एवं सतत प्रयास का परिणाम-राजेन्द्र प्रसाद यादव, संस्थापक, प्रबंधक


आजमगढ़। आज 13 मई को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली ने कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें सर्वाेदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर, आजमगढ़ के 12वीं कक्षा से कामर्स वर्ग की शिवाली श्रीवास्तव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त प्रियांशी सिंह ने 93.8 प्रतिशत मानवी पाठक ने 93 प्रतिशत तथा पल्लवी यादव ने 92.8 प्रतिशत मानविकी वर्ग से अंक प्राप्त किया। कृतिका अस्थाना एवं आदर्श यादव ने संयुक्त रूप से गणित वर्ग से 90.6 प्रतिशत तथा नितेश यादव ने बॉयोलाजी वर्ग से 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। साथ ही साथ 10 वीं कक्षा से पवन्या यशस्वी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त फ्रुटी यादव ने 96.8 प्रतिशत, गरिमा यादव ने 95.2 प्रतिशत, विशेष गुप्ता ने 92.6 प्रतिशत, नवदिव्यांशु तिवारी ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया ज्ञात हो कि सर्वाेदय पब्लिक स्कूल सम्पूर्ण रिजल्ट उत्कृष्ट व सत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों ने कठिन परिश्रम किया जिसका उन्हें उत्कृष्ट परिणाम मिला है। विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रर्दशन पर विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों को उनकी उत्कृष्ट सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की संबोधन में कहा कि यह परीक्षाफल विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक एवं सतत प्रयास का परिणाम है एवं हम भविष्य में भी उत्कृष्ट परीक्षाफल देने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025