आजमगढ़। पांच दिनों के अंदर मंगलवार को दूसरी बार महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। महाविद्यालयों में एमए प्राचीन इतिहास का पेपर देने पहुंचे परीक्षार्थियों को समय से पेपर नहीं मिला। 45 मिनट बाद केंद्र व्यवस्थापकों ने व्हाट्सएप पर पेपर मंगवाया और उसका प्रिंट आउट निकलवाकर परीक्षा संपन्न कराया। मामले का संज्ञान लेते हुए कुलपति ने परीक्षा समिति की बैठक बुलाई है। मंगलवार को सुबह आठ बजे से एमए प्राचीन इतिहास की परीक्षा थी। पेपर नहीं पहुंचा था। केंद्र व्यवस्थापकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क किया तो पता चला कि पेपर छपा हीं नहीं है। रजिस्टार ने तुरंत केंद्र व्यवस्थापकों के व्हाट्सएप पर पेपर भिजवाया। केंद्र व्यवस्थापकों ने प्रिंट निकलवाकर पेपर परीक्षार्थियों को दी। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय से आजमगढ़ और मऊ जिले के 454 महाविद्यालय संबद्ध हैं। इन दिनों महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा चल रहा है। विगत दो मई को एमए चतुर्थ सेमेस्टर की संस्कृत परीक्षा थी। सेंटरों पर प्रश्नपत्र की जगह लिफाफे में सादा पेपर भेज दिया गया था। इसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। मामले का संज्ञान लेते हुए कुलपति ने रजिस्ट्रार से रिपोर्ट तलब की थी। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि एजेंसी ने पेपर प्रिंटिंग नहीं कराई। इसलिए परीक्षा में देरी हुई। मजबूरी में व्हाट्सएप पर पेपर भेजकर परीक्षा करानी पड़ी। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है। स्टाफ की कमी है, किसी तरह से काम चलाया जा रहा है।
आजमगढ़ : लापरवाही! एग्जाम देने पहुंचे छात्र, नहीं आया था प्रश्नपत्र; व्हाट्सएप पर पेपर मंगाकर कराई गई परीक्षा
By -
Wednesday, May 08, 20241 minute read
0
आजमगढ़। पांच दिनों के अंदर मंगलवार को दूसरी बार महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। महाविद्यालयों में एमए प्राचीन इतिहास का पेपर देने पहुंचे परीक्षार्थियों को समय से पेपर नहीं मिला। 45 मिनट बाद केंद्र व्यवस्थापकों ने व्हाट्सएप पर पेपर मंगवाया और उसका प्रिंट आउट निकलवाकर परीक्षा संपन्न कराया। मामले का संज्ञान लेते हुए कुलपति ने परीक्षा समिति की बैठक बुलाई है। मंगलवार को सुबह आठ बजे से एमए प्राचीन इतिहास की परीक्षा थी। पेपर नहीं पहुंचा था। केंद्र व्यवस्थापकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क किया तो पता चला कि पेपर छपा हीं नहीं है। रजिस्टार ने तुरंत केंद्र व्यवस्थापकों के व्हाट्सएप पर पेपर भिजवाया। केंद्र व्यवस्थापकों ने प्रिंट निकलवाकर पेपर परीक्षार्थियों को दी। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय से आजमगढ़ और मऊ जिले के 454 महाविद्यालय संबद्ध हैं। इन दिनों महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा चल रहा है। विगत दो मई को एमए चतुर्थ सेमेस्टर की संस्कृत परीक्षा थी। सेंटरों पर प्रश्नपत्र की जगह लिफाफे में सादा पेपर भेज दिया गया था। इसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। मामले का संज्ञान लेते हुए कुलपति ने रजिस्ट्रार से रिपोर्ट तलब की थी। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि एजेंसी ने पेपर प्रिंटिंग नहीं कराई। इसलिए परीक्षा में देरी हुई। मजबूरी में व्हाट्सएप पर पेपर भेजकर परीक्षा करानी पड़ी। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है। स्टाफ की कमी है, किसी तरह से काम चलाया जा रहा है।
Tags: