आजमगढ़: पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, साथी घायल

Youth India Times
By -
0
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर हुआ हादसा
घर का इकलौता चिराग था मृतक

आजमगढ़। जनपद के पवई थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर अंडरपास के समीप गुरुवार देर रात अनियंत्रित पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई, बाइक चला रहा उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। अहरौला थाना क्षेत्र के पूरारामजी गांव निवासी इंद्रेश यादव (30) और प्रेमकुमार (26) लखनऊ में घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था। ये दोनों गुरुवार शाम को छः बजे लखनऊ से बाइक से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते निकले। बाइक प्रेमकुमार चला रहा था। ये दोनांे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के भेलारा टोल नाके से उतरकर सर्विस लेन के रास्ते घर की तरफ बढ़े। जैसे ही ये मिल्कीपुर अंडरपास के पास पहुंचे सामने से तीव्र गति से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठा इंद्रेश बाइक से छिटक कर दूर जा गिरा और उसका सिर खंभे से टकरा गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चला रहा उसका साथी प्रेमकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाने के साथ ही मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ भेज दिया। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री क्रमशः छः और चार वर्ष की उम्र की है। मृतक घर का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)