पीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना पड़ा भारी

Youth India Times
By -
0
प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजेश यादव को किया गया निलंबित

मऊ। घोसी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना गले की फांस बनता जा रहा है। दोहरीघाट विकास खंड क्षेत्र के बनाफा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला उजागर हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी दोहरीघाट की संस्तुति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम अपनी 15 दिनों की जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंपेगी। विभागीय कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति है। घोसी लोकसभा चुनाव की जहां सरगरमी तेज हो गई है। वहीं सोशल मीडिया पर राजनीतिक दल, शासन प्रशासन के खिलाफ कमेंट करने का सिलसिला तेज हो गया है। दोहरीघाट विकास खंड क्षेत्र के बनाफा स्थित प्राथमिक विद्यालय बनाफा के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजेश यादव ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की। मामले को संज्ञान में लेकर खंड शिक्षा अधिकारी दोहरीघाट ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और कई आरोपों में प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा। बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्राथमिक विद्यालय चकबरबोझी से संबद्ध कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी घोसी, खंड शिक्षा अधिकारी कोपागंज सहित दो सदस्यीय टीम गठित किया है। टीम 15 दिन के अंदर रिपोर्ट बीएसए को सौपेंगी। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कि अनुशासनहीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी प्रधानाध्यापक की तरफ से सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाही की जाएगी।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)