जनसभा में सपा विधायक ने छोड़ी कुर्सी तो अपने हेलीकॉप्टर से ले गए अखिलेश

Youth India Times
By -
0
जानें क्या था पूरा मामला


कानपुर। सरकारी दफ्तर हो या फिर सियासी पिच का मैदान। कुर्सी को लेकर हर जगह जंग जारी है। हर जगह कुर्सी को लेकर उठा-पटक होते दिख रही है। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को कानपुर में हुई अखिलेश और राहुल की जनसभा में भी देखना को मिला है। यहां जीआईसी ग्राउंड में सपा गठबंधन की जनसभा का आयोजन किया गया था। इसमें राहुल और अखिलेश के अलावा दोनों ही पार्टियों के नेता भी पहुंचे थे। मंच पर अपने-अपने पसंदीदा नेता के बगल में बैठने की होड़ लगी थी। अखिलेश के बगल में कुर्सी पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई बैठे थे, लेकिन इसी दौरान कांग्रेस के यूपी प्रभारी आ गए तो उनके चक्कर में अमिताभ को कुर्सी छोड़नी पड़ी। कुर्सी से उठकर अमिताभ जनसभा में पीछे जाकर बैठ गए। यह सब होते सपा प्रमुख अखिलेश यादव देख रहे थे। सपा की जनसभा खत्म हुई तो अखिलेश ने अमिताभ को बुलाया और अपने साथ हेलीकॉप्टर में बिठाकर उन्हें झींझक तक ले गए। सपा की जनसभा में ऐसा पहली बार हुआ था जब प्रत्याशियों का भाषण ही नहीं कराया गया। इसको लेकर नेताओं में काफी चर्चाएं भी होती रहीं। दरअसल शुक्रवार को कानपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में राहुल गांधी के बगल में सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद बैठे थे। जब वह मंच पर संबोधित करने गए, तो कुर्सी पर अकबरपुर प्रत्याशी राजाराम पाल बैठ गए। फजल लौटे तो वह राजाराम को हटाकर राहुल गांधी के बगल में बैठ गए। इसके पहले अखिलेश के बगल में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई बैठे थे लेकिन जब कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय आए तो उन्होंने कुर्सी छोड़ दी और जाकर पीछे तीसरी कतार में जा बैठे। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि सपा मुखिया उन्हें स्वयं लेकर गए। नाराजगी वाली कोई बात नहीं। डेकोरम के तहत उन्होंने कुर्सी छोडी थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)