पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह व नारद राय ने थामा भाजपा का दामन

Youth India Times
By -
0
अमित शाह को भेंट किया फरसा; गरमाई सियासत

बलिया। बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में बुधवार को आयोजित चुनावी जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने सपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री नारद राय और पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह को भाजपा में शामिल कराया। इस दौरान नारद राय को खास तवज्जो दी। नारद राय ने भी जनसभा में मंच पर प्रतीक चिह्न के रूप में अमित शाह को फरसा भेंट किया। अमित शाह ने नारद राय व पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह को भगवा पटका पहनाकर औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल कराया। पूर्व मंत्री नारद राय अपने समर्थकों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचे थे। पिछले चुनाव में एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे दयाशंकर सिंह ने नारद राय का हाथ पकड़ गले लगा लिया। दोनों को गले लगता देख पंडाल जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह नारद राय व नीरज शेखर ने एक साथ जन समूह का अभिवादन किया। मंत्री दयाशंकर ने गले लग कर लोगों के बीच नारद राय को सम्मान देने का संदेश देने का काम किया। लोगों के बीच दया व नारद के गले लगने की चर्चा बनी रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)