फिर मंच पर घुटनों के बल बैठ अरविंद राजभर

Youth India Times
By -
0
ओमप्रकाश राजभर ने कर डाला बड़ा ऐलान

मऊ। यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने मऊ में एक चुनावी सभा के दौरान जमीन पर घुटनों के बल बैठकर सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रणाम किया। इस दौरान सीएम योगी ने भी पीठ थपथपाकर उन्हें आशीर्वाद और शाबाशी दी। अरविंद राजभर घोसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी हैं। सीएम योगी से आशीर्वाद लेने के उनके इस अंदाज की काफी चर्चा हो रही है। जिस वक्त अरविंद सीएम योगी को प्रणाम कर रहे थे मंच पर उनके पिता और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद थे। बाद में अपने संबोधन में ओपी राजभर ने बड़ा ऐलान कर डाला। उन्होंने कहा कि लोग बिजली संकट से सबसे अधिक पीड़ित हैं। चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुफ्त बिजली देंगे। घोसी सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। छह चरणों का मतदान खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने पूर्वांचल की 13 सीटों पर पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के रानीपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज के मैदान में अरविंद राजभर के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित किया। कहा घोसी के विकास का सहारा इस बार छड़ी बनेगी। जनसभा के दौरान एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा वे पूर्व केन्द्रीय मंत्री कल्पनाथ राय के अधूरे सपनों को साकार करने का काम करेंगे। घोसी के विकास के लिए जी जान लगाकर चुनाव में किए हुए वादे को पूरा करेंगे। वहीं, पूर्व मंत्री एवं पूर्व एमएलसी यशंवत सिंह ने कहा प्रधानमंत्री देश को विश्वगुरु बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विश्व में भारत का मान बढाया है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)