आजमगढ़: भारत विकास परिषद ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Youth India Times
By -
0
प्रतिभा निकेतन स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सर्वाेदय कॉलेज के हज़ारों बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया


आजमगढ़। भारत विकास परिषद, शाखा आजमगढ़ के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर स्थित कलक्ट्रेट से श्रीकृष्ण गोशाला पहाड़पुर तक भव्य रैली का आयोजन मंगलवार को सुबह 8 बजे किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान रैली में भारत विकास परिषद के सदस्यों के साथ शहर के प्रतिभा निकेतन स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सर्वाेदय कॉलेज के लगभग हज़ारों बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। संगठन अध्यक्ष सीताराम पांडेय ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि लोग मतदान करने जाए एवं संकल्प ले वोट डालने जाना है, अपना कर्तव्य निभाना है। प्रान्तीय पदाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्त ने बताया कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी मे जागरूकता ला सकता है। हमे वोट डालने का अधिकार है इसका हमे उपयोग करना चाहिए। संगठन सचिव डॉ. देवेश दूबे ने कहा युवा मतदाताओं को अपने गाँव, अपने शहर तथा अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता है ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाये। जिला समन्यवक रमाकांत वर्मा जी ने रैली में आये हुए सभी अतिथियों एवं बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ सदस्य अशोक अग्रवाल ने कहा इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप में मतदाताओं में सकारात्मक संदेश जाएगा। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, सीताराम पांडेय, रमाकांत वर्मा, गिरजा शंकर राय, बद्री प्रसाद गुप्त, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, डा.देवेश दूबे, डा.नेहा दूबे, राजेन्द्र प्रसाद यादव, पुष्पा, सविता बरनवाल, आनंद श्रीवास्तव, सुरेंद्रनाथ उपाध्याय, अजय मिश्र, अजय पाठक, श्री प्रकाश राय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)