मंगलवार को हुई पार्टी की बैठक में लिया गया निर्णय, बढ़ी राजनीतिक हलचल
प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी पार्टी को वोटिंग करने के लिए स्वतंत्र हैं। यह निर्णय मंगलवार को हुई पार्टी की बैठक में लिया गया। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और कौशांबी से भाजपा के प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद विनोद सोनकर राजा भैया का समर्थन हासिल करने के लिए उनके कुंडा स्थित बेटी कोठी आवास पर पहुंचे थे। करीब आधे घंटे तक दोनो नेताओं ने राजा भैया से बातचीत की और लोकसभा चुनाव में समर्थन देने का आग्रह किया। राजा भैया ने कहा था कि उनकी पार्टी के बैठक में ही किसको समर्थन दिया जाएगा इसका निर्णय लिया जाएगा। करीब 1 घंटे तक चली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में किसी भी पार्टी को लोकसभा चुनाव में समर्थन नहीं देने का फैसला किया गया और कहा गया कि अपने विवेक से किसी भी पार्टी को कार्यकर्ता वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बेंगलुरु में राजा भैया से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही यह कयास लगाया जा रहे थे कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा को समर्थन कर सकती है। उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के भी राजा भैया से संपर्क में होने की चर्चा थी। बताया जा रहा था कि इंद्रजीत सरोज और उनके बेटे पुष्पेंद्र सरोज जो कि लोकसभा कौशांबी के सपा प्रत्याशी हैं दोनों ने राजा भैया से मुलाकात की थी और समर्थन का आग्रह किया था, लेकिन मुलाकात पुष्टि नहीं हो सकी है।