इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने वाले आरोपित युवक को अतरौलिया पुलिस ने शुक्रवार को मदियापार बाजार से गिरफ्तार कर लिया। अतरौलिया क्षेत्र की रहने वाली दलित पीड़िता ने बीते 12 मई को स्थानीय थाने में क्षेत्र के गौरा रघुवर ग्राम निवासी अंकुर यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता का आरोप है कि दो साल पहले आरोपित युवक ने उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसके बाद वह अश्लील फोटो एवं वीडियो को डिलीट करने के नाम पर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया। मना करने पर आरोपित युवक पीड़िता के साथ अभद्रता करते हुए जान-माल की धमकी भी देने लगा। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरनपाल सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आरोपित युवक को धर दबोचा। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।