शाह आलम गुडू जमाली के पैतृक गांव पहुंचने पर धर्मेद्र यादव का किया गया जोरदार स्वागत
आज़मगढ़। सदर संसदीय क्षेत्र से इंडिया एलायंस के प्रत्याशी धर्मेद्र यादव जैसे ही गंभीरपुर विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर पहुंचे एमएलसी शाह आलम गुडू जमाली ने अपने पैतृक गांव में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान गुड्डु जमाली ने कहा कि जमालपुर मेरी जन्मभूमि है, लेकिन इस क्षेत्र के हर गांव के लोग जाति-बिरादरी से ऊपर उठकर उनसे अगाध स्नेह रखते हैं. यह उनके प्यार का ही नतीजा है कि मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं.श् उन्होंने धर्मेंद्र यादव को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का अपना एक इतिहास है. यहां के लोग अपने लोगों के साथ वफादारी का रिश्ता रखते और निभाते हैं। मुझे आशा है कि जिस प्रकार उन्होंने मुझे संस्कारित किया है, उसी प्रकार आपको भी शीर्ष पर बैठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि देश इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है, इसलिए आपको बहुत सोच समझकर देश का भाईचारा खत्म कर देश को बर्बादी के कगार पर पहुंचाने वालों को करारा जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने ग्राम प्रधान वीर बहादुर को धर्मेन्द्र यादव का भव्य स्वागत समारोह आयोजित करने के लिए बधाई दी। धर्मेन्द्र यादव ने एमएलसी शाह आलम गुड्डु जमाली को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस भरोसे के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्हें पार्टी में लाए, उस पर उन्हें गर्व है. आपने निश्चित रूप से उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग यहां से अपनी सफलता का सपना देख रहे थे। गुड्डु जमाली की वजह से उनके सपनों का मतलब बदल गया है। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि जिन लोगों ने इस देश को अपने खून से सींचा, उन्हें आज अपमानित किया जा रहा है। तो अब यह साबित करने का समय आ गया है कि आप एक जिंदा कौम हैं। इसके अलावा मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूजा सरोज, एमएलसी कमला प्रसाद यादव ने भी इस अवसर पर संबोधित किया। इस मौके पर अब्दुल्ला जमाली, बब्लू जमाली, तौफीक अहमद, अतीक अहमद, अबूल खैर, मसरूर अहमद, पुनीत कुमार, शिव कुमार, सऊद अहमद प्रधान, मुहम्मद खालिद, मुहम्मद अशहद, महा प्रधान अरशद फरीदी समेत अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।