साइकिल से बिंद्राबाजार जाने के लिए घर से निकला था मृतक
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना के बाहोरापुर गांव के मोड़ पर बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बाहोरापुर गांव निवासी सीताराम (61) शुक्रवार के देर शाम साइकिल से बिंद्राबाजार जाने के लिए घर से निकले। अभी वे गांव के मोड़ पर ही पहुंचे थे कि बाइक सवार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें लालगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराए। जहां देर रात सीताराम की मौत हो गई। मृतक दो पुत्र व दो पुत्रियों के पिता थे। मौत के बाद परिजन शव ले कर घर चले आए और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया।