पूर्वाचल में सिविल सेवा परीक्षा का हब बना शिवराध्या आईएएस अकेडमी

Youth India Times
By -
1 minute read
0
11 मई को हरिऔध कला केन्द्र में होगा मेगा सेमिनार का आयोजन

आजमगढ़। शहर के जाफरपुर स्थित शिवराध्या आईएएस अकेडमी पूर्वाचल में अब अपनी नई गाइडलाइन के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा का हब बन गया है। पूर्वाचल के प्रतिभाशाली युवाओं को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक सेवा का हिस्सा बनने के लिए एक मेगा सेमिनार का आयोजन 11 मई को हरिऔध कला केन्द्र में करने जा रहा है। जिसमें देवांश मोहन द्विवेदी (यूपीएससी-रैंक 333) व मुकुल दूबे (यूपीपीएससी रैंक 48) अपने अनुभव से छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। संस्थान के संस्थापक व निदेशक अभिषेक दुबे ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जब भी भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी का प्रश्न आता है तो यह विश्वास किया जाता है कि सबसे अच्छी तैयारी दिल्ली में ही संभव है। लेकिन शिवराध्या आईएएस अकेडमी ने इस मिथ्या को तोड़ा है। इस संस्थान ने एक वर्ष के कार्यकाल में ही दिल्ली के अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम, डिजिटल क्लास रूम, लाइब्रेरी, मेंटरशिप, लिखित सामग्री, सभी विषयों से संबंधित टेस्ट पेपर इत्यादि के माध्यम से छात्रों के सफलता के मार्ग को सुगम बनाया है। सिविल सेवा परीक्षा के तीनों चरणों को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के अनुरूप रिसर्च टीम कार्यरत है। साथ ही साक्षात्कार के लिए विशेष रूप से पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी नियमित रूप से संचालन कराया जाता है। अभ्यथियों में परीक्षा के प्रति उत्साह बनाए रखने के लिए और समय-समय पर मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्व में चयनित प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा मार्गदर्शन कराया जाता है। इसी क्रम में इस मेगा सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। ताकि पूर्वाचल क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यथियों को भी सफलता का मूल मंत्र मिल सके। इस अवसर पर रोहित तिवारी, राहुल यादव, बृजेश यादव, पूजा चौहान, आशीष पाठक, सौरभ प्रजापति व नेहा मौर्य उपस्थित रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025