ऐसे आयोजनों से बच्चे तनावमुक्त होते हैं एवं विभिन्न प्रकार की जानकारियों से भी अवगत होते हैं-रामजी चौहान
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर एवं एसकेडी इण्टर कॉलेज में आइसक्रीम डे का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न फ्लेवर के आइसक्रीम का आनन्द लेते हुए बच्चे अनेक जानकारियों से भी अवगत हुए। आइसक्रीम के कटआउट के साथ विभिन्न प्रकार के फैंसी ड्रेस में सजकर पार्टी का आनन्द ले रहे बच्चे काफी मोहक लग रहे थे। अपने वक्तव्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी चौहान एवं पीयू आलम ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ विद्यालय द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चे तनावमुक्त होते हैं एवं विभिन्न प्रकार की जानकारियों से भी अवगत होते हैं। गर्मी के मौसम में बच्चों की पहली पसन्द आइसक्रीम ही होती है जिससे इस मौसम में आयोजित होने वाले वाटरमेलोन डे, मैंगो डे आदि की कड़ी में बच्चों को आइसक्रीम डे का काफी बेसब्री से इंतजार होता है। विद्यालय के श्रीकान्त सिंह ने कहा कि भले ही आइसक्रीम गर्मी में सबको भाती है लेकिन इसका सेवन एक निश्चित मात्रा में ही करनी चाहिए जिससे सेहत पर किसी प्रकार का बुरा प्रभाव न पड़े। साथ ही इसकी गुणवत्ता का भी ख्याल रखना जरूरी होता है। जहां तक संभव हो सके अपने घर पर ही शुद्ध रूप से दूध, ड्राई फ्रूट आदि से बनाकर इसका आनन्द लेना चाहिए। कार्यक्रम में पीयू आलम, विद्योतमा, नेहा, सुरभी, अपराजिता, संगीता, रेनू, प्रियंका आदि लोग उपस्थित रहे।