किट्टी पार्टी में लगे पैसों के घपले को लेकर उपजा विवाद
घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य चौक पर स्थित एक रेस्टोरेंट में महिलाओं के आपस में लड़ाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रेस्टोरेंट में किट्टी पार्टी चल रही थी, जिसमें हार-जीत को लेकर महिलाओं द्वारा पैसे लगाये गये थे। जिसके चलते यह विवाद हुआ। बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं आपस में मारपीट करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के चौक स्थित एक रेस्टोरेंट का है जहां एक किट्टी पार्टी का आयोजन किया गया था। वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि किट्टी पार्टी के दौरान महिलाएं आपस में सेल्फी ले रही हैं इसके कुछ ही देर बाद दो महिलाएं एक दूसरे से किसी बात को लेकर उलझना शुरू कर देती हैं। देखते ही देखते ही दोनों हाथापाई पर उतर आईं। वहां पर मौजूद अन्य महिलाओं द्वारा दोनों को अलग किया गया। विवाद का कारण किट्टी पार्टी में लगाये गये पैसे को लेकर बताया जा रहा है। वहीं इस किट्टी पार्टी में हुई मारपीट के वायरल वीडियो में नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष पूनम तिवारी की मौजूदगी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया। इस बावत संगठन की अध्यक्ष पूनम तिवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस विवाद से नारी शक्ति संस्थान का कोई लेना देना नहीं है। यह सूचना झूठी एवं भ्रामक है, ऐसी सूचना एवं वीडियो वायरल करने वाले पर संस्था उचित कानूनी कार्यवाही करेगी।