अस्पताल के बाहर खड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

Youth India Times
By -
2 minute read
0
बदमाशों ने कनपटी पर सटाकर मारी गोली

बिजनौर। बिजनौर में मेरठ-पौड़ी हाईवे स्थित एक अस्पताल के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रॉपटी डीलर की कनपटी पर सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। प्रॉपटी डीलर की हत्या से पुलिस महकमे और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रॉपटी डीलर की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान परिजनों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। वहीं एसपी ने खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है। बिजनौर कोतवाली नगर के गांव डेहरा, हाल निवासी मुन्नूपुरम कॉलोनी के रहने वाले 45 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र रामदिया बुधवार रात नजीबाबाद मार्ग स्थित श्री हॉस्पिटल के बाहर खड़े थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंचे और सुशील की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। इसी दौरान चक्कर चौराहा सेंट मैरी पर चेकिंग कर रहे टीएसआई बलराम सिंह को घटना की जानकारी लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। परिजनों के साथ घायल सुशील को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल लाए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। एसपी नीरज कुमार जादौन, सीओ क्राइम राजेश सोलंकी और प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। एसपी बिजनौर, नीरज कुमार जादौन ने कहा कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के खुलासे को चार टीमों को गठन किया गया है। मृतक के परिजनों से भी वार्ता की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस किसी पुरानी रंजिश में हत्या होने की बात कह रही है। बिजनौर पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है। एसपी ने खुलासे का चार टीमों को गठन किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)