आजमगढ़: दसवीं एवं बारहवीं के रिजल्ट में उत्कृष्ट रहे एसकेडी के छात्र

Youth India Times
By -
0

अभिभावकों के विश्वास पर विद्यालय लगातार खरा उतर रहा है-रामजी चौहान, प्रधानाचार्य



आजमगढ़-जहानागंज। सीबीएसई द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल सोमवार को घोषित किया गया जिसमें क्षेत्र के एसकेडी विद्या मन्दिर धनहुंआ का परिणाम काफी उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के अधिककांश छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर टापर छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। परीक्षाफल को देखते हुए छात्र फूले नहीं समा रहे थे। कक्षा 10 में 134 छात्र/छात्रायें परीक्षा में भाग लिये थे जिसमें 86 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 92.2 प्रतिशत अंक पाकर वामिक अफजल प्रथम रहे वहीं 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ अंश कुमार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 91.2 अंकों के साथ अदिति चौहान तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 12 में कुल 77 छात्र/छात्रायें भाग लिये थे जिसमें 38 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 89.2 प्रतिशत अंकों के साथ आर्यवीर प्रताप सिंह प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनुराधा यादव द्वितीय तथा 83.4 प्रतिशत अंकों के साथ कशिश जायसवाल तृतीय स्थान पर रहीं। अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी चौहान ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा परिसर में शिक्षा का जो माहौल बनाया गया है परीक्षाफल से वह प्रत्यक्ष दिख रहा है। अभिभावकों के विश्वास पर विद्यालय लगातार खरा उतर रहा है और आगे भी उतरता रहेगा। शानदार सफलता के लिए उन्होने अभिभावकों, छात्रों एवं सभी शिक्षकों को बधाई दिया। इस अवसर पर विद्यालय के श्रीकान्त सिंह, विनीत, राजेश, संतोष, नवनीत, आनन्द, प्रदीप आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)