आजमगढ़ः विकसित भारत के लिए अभिशाप है नशा-वी0 एस0 चूड़ावत

Youth India Times
By -
0
कैडेटों ने अपने बैनर, तख्तियों और पोस्टरों के माध्यम से रैली निकालकर दिया संदेश

आजमगढ़। अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को 99 यू0 पी0 बटालियन एन सी सी आज़मगढ़ के तत्वावधान में विभिन्न कॉलेजों के कैडेटों ने अपने बैनर, तख्तियों और पोस्टरों के माध्यम से एक विशाल रैली निकालकर युवा पीढ़ी को नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का सन्देश दिया। रैली बटालियन से निकलकर पहाड़पुर चौक से कलेक्ट्रेट चौराहे और कोतवाली से होकर वापस बटालियन पर समाप्त हुई जहाँ विचार संगोष्ठी में अमन चौबे,सूर्यांश आदि युवा कैडेटों के साथ सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान और हवलदार इंस्ट्रक्टर विशाल ने नशे की लत से दूर रहकर राष्ट्र और समाज की सेवा संकल्प पर अपने विचार प्रकट किए। सूबेदार मेजर ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। अपने संदेश में कमान अधिकारी ले0 कर्नल वी0एस0 चूड़ावत ने कहा कि नशा एक वृहद सामाजिक बुराई है जो युवा पीढ़ी के लिए अभिशाप बन चुकी है,यह व्यक्ति के सोचने समझने की क्षमता के साथ उसके स्वास्थ्य का नाश करती है, धीरे धीरे यह उस राष्ट्र और समाज के लिए ग्रहण बन जाती है,विकसित भारत के लिए यह अभिशाप बन चुकी है जिसका सर्वाधिक शिकार युवा पीढ़ी बन रही है।युवाओं को अपनी संकल्प शक्ति से इस अभिशाप से न केवल स्वयं को अपितु देश को भी मुक्त करना होगा तभी विकसित,युवा और समृद्ध भारत का स्वप्न साकार होगा। कार्यक्रम का संचालन डी ए वी पी जी कॉलेज के सहयुक्त एन सी सी अधिकारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)