आजमगढ़: सिपाही को इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा भारी

Youth India Times
By -
0

पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर

आजमगढ़। जिले में रील बनाने वालों की कमी नहीं है. पुलिस में भर्ती नए सिपाही भी सोशल मीडिया के इस ट्रेंड से खुद को दूर नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे ही एक सिपाही ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील बनाकर पोस्ट कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अनुराग आर्य ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. जीयनपुर कोतवाली में तैनात विकास यादव पर रील बनाने का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया नियमों को भी भूल गया. उसका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. जिसमें वह अपने साथी सिपाहियों के साथ बैठकर बड़े ही मजे से रील बना रहा है. रील बनाने के बाद सिपाही विकास यादव इस रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही इस वायरल वीडियो की जानकारी एसपी अनुराग आर्य को हुई उनके द्वारा तत्काल विकास यादव को लाइन हाजिर करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच करने का आदेश भी दे दिया गया.
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि विकास यादव का यह कृत्य उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया नियमोंन के विरुद्ध है, जिसके लिए उसे लाइन करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में इंस्टाग्राम पर रील बनाना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. एसपी तक जब ये वीडियो पहुंचा तो उन्होंने उसके खिलाफ एक्शन लिया है. इतना ही नहीं, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश जारी हुआ है. बता दें, हाल ही में मुरादाबाद की एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)