आजमगढ़। लोकसभा चुनाव के दौरान शिब्ली नेशनल काॅलेज परिसर में महाराजा सुहेलदेव राज्य विद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सपा के लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव सहित तमाम नेता शामिल थे। भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इसकी शिकायत डीएम और सीएम से की दी। इसकी जानकारी होने पर मसुरावि के कुलपति द्वारा शिब्ली काॅलेज के पांच शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के महाविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से 18 मई को शिब्ली काॅलेज परिसर में शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव भी शामिल हुए। इसकी जानकारी होने पर पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ और डीएम विशाल भारद्वाज से की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक राज्य कर्मचारी का किसी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करना गलत है। इस शिकायत पर एडीएम प्रशासन ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र जारी किया। जिस पर कुलपति ने शिब्ली कॉलेज के पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इन शिक्षकों में सादुजफर अली उर्फ जिम्मी, अलाउद्दीन खान, मोहिउद्दीन आजाद इस्लाही, रुबी अहमद और सफकत अलाउद्दीन शामिल हैं। एडीएम की तरफ शिकायत की काॅपी के साथ पत्र भेजा गया था। जिसके क्रम में शिब्ली काॅलेज के पांच शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया था। उनका जवाब आया और उसे एडीएम प्रशासन को भेज दिया है।