रंजिशन हुई मारपीट में हुई थी प्रद्युम्न की मौत
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर पुलिस ने क्षेत्र के महंगूपुर गांव में बीते शनिवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक की मौत के मामले में आरोपित छह युवकों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी व डंडे बरामद कर लिए हैं। गंभीरपुर क्षेत्र के महंगूपुर गांव में शनिवार की रात दो पक्षों के लोगों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में प्रद्युम्न नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी वाराणसी में उपचार के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई। इस घटना में घायल तीन लोग अभी उपचाराधीन हैं। इस संबंध में मृतक के बड़े पिता सुरेन्द्र की तहरीर पर गंभीरपुर थाने में हमलावर पक्ष के मनोज,राजू, चंद्रशेखर, चंदन, मोहित एवं रोहित के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के असाउरटीकर गांव के समीप सभी हत्यारोपी मौजूद हैं और सभी मुंबई भागने की फिराक में है। पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद सभी आरोपितों को काबू में कर लिया।