वीडियो हुआ वायरल, अब तक सामने आई ये बात
उन्नाव। उन्नाव जिले के हसनगंज में मोहान विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बृजेश रावत का एक 24 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में विधायक बाइक पर बैठे एक युवक के पास पहुंचते हैं और कॉलर पकड़ कर बाइक से उतारते हैं। उससे बाइक की चाभी मांगते हैं। न देने पर उसे एक तमाचा मार देते हैं। इसी बीच उनके सुरक्षाकर्मी की नजर वीडियो बनाने वाले युवक पर पड़ती है और विधायक उससे वीडियो डिलीट करने के लिए कहते हैं। हालांकि यूथ इण्डिया टाइम्स इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। विधायक का कहना है कि वीडियो में दिख रहा युवक उनका सबसे छोटा भाई है। संपत्ति का विवाद चल रहा है। पैतृक आम के बाग में चार भाइयों का हिस्सा है। सबसे छोटे भाई ने बिना बताए पूरी फसल बेच दी और अमिया तैयार होने से पहले ही तोड़वा दीं। इसकी जानकारी हुई तो गुस्से में एक तमाचा मार दिया था।