सपा सांसद सनातन पांडेय सहित समर्थकों पर दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
1 minute read
0
कोतवाल संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने की कारवाई

बलिया। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सनातन पांडेय व उनके समर्थकों द्वारा प्रमाण पत्र को लेकर सड़क जाम कर यातायात बाधित किया गया। कोतवाल संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय व 10 नामजद समर्थक सहित 150 समर्थकों पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल ने दी तहरीर में उल्लेख किया है कि सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय व उनके समर्थकों अमित दुबे निवासी, धनजी यादव निवासी शिवपुर दीयर, मनीष ओझा, आशुतोष ओझा, वेदप्रकाश तिवारी, देवेश तिवारी, अंकित वर्मा निवासी तीखमपुर, रामभूषण मिश्रा, विशाल पांडेय,बब्लू चौबे प्रधान बसरिकापुर आदि 100-150 व्यक्ति नाम पता अज्ञात में प्रमाण पत्र को लेकर रोष व्याप्त था। इसको लेकर समर्थकों द्वारा सड़क पर बैठकर रोड जाम किया गया। जिस कारण एनसीसी तिराहे से बांसडीहरोड की तरफ आने जाने वाले लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। जिला निर्वाचन अधिकारी की मनाही के बावजूद विजय जुलूस निकालने मामले में कोतवाली पुलिस ने सपा प्रत्याशी, चार नामजद व 25 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइन चौकी प्रभारी माखन सिंह ने दी तहरीर में कहा कि सपा समर्थक जमाल आलम निवासी गुदरी बाजार, समिर, आमिर निवासीगण बहेरी के साथ 20-25 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा मिड्ढी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए जलूस निकाला गया रोड जाम कर दिया गया। पुलिस के समझाने पर नहीं माने। जिससे मौके पर अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया था। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा आदर्श आचार संहिता व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025