आजमगढ़: परीक्षा नहीं पेपर लीक पर चर्चा करें पीएम-अशोक यादव

Youth India Times
By -
0
सपा प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला
कहा-जब छात्रों और नौजवानों की भविष्य अंधकारमय होता है तो पूरे देश को भुगतना पड़ता है इसका खामियाजा

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने नीट और अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए मीडिया से कहा कि ‘कभी खुद पर तो कभी हालात पर रोना आया बात निकली तो हर एक बात पर रोना आया’ कमोवेश आज हमारे प्रदेश और देश के छात्रों नौजवानों की यही हालत हो गयी है, कभी वो खुद पर रो रहे हैं कभी अपने हालात पर रो रहे हैं किसी भी देश के छात्र और नौजवान उस देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं और जब छात्रों और नौजवानों की भविष्य अंधकारमय होता है तो इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ता है। आज देश और प्रदेश के छात्रों में घोर निराशा है लगभग 24 लाख नीट के छात्रों का भविष्य अंधकार में है यूजीसी नेट के छात्रों की परीक्षा निरस्त हो चुकी है इसके पहले उत्तर प्रदेश में 60 लाख पुलिस अभ्यर्थियों का पेपर लीक हुआ और परीक्षा निरस्त हुई। एक तरफ मोदी जी परीक्षा पर चर्चा करते हैं और दूसरी तरफ परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है परीक्षा पर क्या चर्चा कर रहे थे मोदी जी? आज देश का छात्र जानना चाह रहा है। उनको कम से कम पेपर लीक पर चर्चा करना चाहिए। आज छात्रों और नौजवानों का भविष्य भगवान भरोसे होकर रह गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)