गलत नजरों से देखते हैं इंस्पेक्टर

Youth India Times
By -
2 minute read
0
महिला सिपाही ने लगाए गंभीर आरोप, जांच के लिए पॉश कमेटी गठित

बरेली। बरेली में तैनात महिला सिपाही ने किला थाने के इंस्पेक्टर पर गलत निगाहों से देखने व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला सिपाही ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने मामले की जांच पॉश कमेटी को सौंपी है। महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह पर गलत तरीके से देखने व उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की। शिकायत के बाद एसएसपी ने महिला को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया। इसके साथ ही जांच पॉश कमेटी को दे दी। बता दें इस तरह के मामलों की जांच के लिए एसएसपी ने पॉश कमेटी गठित की है। कमेटी की अध्यक्ष सीओ मीरगंज डॉ. दीपशिखा हैं। डॉ. दीपशिखा पर भी भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही है। कमेटी शनिवार को किला थाने पहुंची और महिला सिपाही के साथ ही अन्य उसकी साथी महिला सिपाहियों के बयान दर्ज किए। इसके बाद कमेटी की बैठक भी की। इधर, किला थाने के इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला सिपाही की तैनाती शहर के एक कार्यालय में थी। वह पिछले करीब एक साल से ज्यादा समय से किला थाने से अटैच चल रही है। महिला सिपाही अपने मूल तैनाती स्थल पर वापस जाना चाहती है। लोकसभा चुनाव के दौरान बीती 13 से 17 मई को उन्होंने महिला सिपाही की बैंक ड्यूटी लगाई थी, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं गई। इस पर उन्होंने जीडी में तस्करा डालकर महिला सिपाही की गैरहाजिरी दर्ज करा दी। अब इस मामले में महिला सिपाही का जवाब-तलब चल रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला सिपाही के पति भी दरोगा हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि महिला सिपाही ने शिकायत की थी। पॉश कमेटी को जांच दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 13, March 2025