आजमगढ़: पत्रकारिता के दो सूर्य अस्त हो गए-आशुतोष द्विवेदी

Youth India Times
By -
0
पत्रकार महंत गिरजा शंकर दास व वीरेंद्र तूफान के निधन पर दी गयी श्रद्धाजंलि

आजमगढ़। पत्रकारिता को अपने ही अंदाज में जीने वाले दो मूर्धन्य पत्रकारों के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक का माहौल है। दिवंगत पत्रकार महंत गिरजा शंकर दास व वीरेंद्र तूफान के निधन से पत्रकारिता के दो सूर्य अस्त हो गए। उक्त उदगार जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने शनिवार दोपहर श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अपने संसाधन से गरीब, मजदूर और मजलूमों की आवाज प्रशासनिक हलकों में हमेशा बुलंद करने वाले दो मूर्धन्य पत्रकारों का जीवन काल आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय बना रहेगा। इसी क्रम में उन्होंने जर्नलिस्ट क्लब के उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव के पिता के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि यह जनरलिस्ट क्लब परिवार के लिए एक आघात है। ईश्वर इस आघात को सहने का सचिन श्रीवास्तव जी को संबल प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में जर्नलिस्ट क्लब के उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने दिवंगत आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिता का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है लेकिन दो मूर्धन्य पत्रकारों का ना होना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। श्रद्धांजलि सभा को रतन प्रकाश त्रिपाठी, मनीष पांडे, उमेश राय, गौरव श्रीवास्तव, प्रीतेश्वर कुमार शिबू, नरेंद्र वर्मा ,संतोष गोलवारा, शैलेंद्र शर्मा, सौरभ उपाध्याय ,पंचानंद तिवारी, प्रशांत राय, सृजन पांडेय, राजेश पाठक, आदि वरिष्ठ पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)