आजमगढ़: अभिलेखों की जांच में खुला जालसाजी का राज

Youth India Times
By -
0
लोक निर्माण विभाग की भूमि को राजस्व अभिलेखों में जालसाजी कर दर्ज किया लिया अपने नाम
सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ला का मामला

आजमगढ़। शहर के नरौली मोहल्ला में लोक निर्माण विभाग की भूमि को राजस्व अभिलेखों में जालसाजी कर कुटरचित तरीके से अपने नाम पर दर्ज करा लिया। शिकायती पत्र के आधार पर जब एसडीएम सदर ने अभिलेखों की जांच करायी तो जालसाजी का राज खुला। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व कर्मियों ने उक्त भूमि को फिर से पीडब्लूडी के नाम अभिलेखों में दर्ज कर दिया। इस फर्जीवाड़े के मामले का खुलासा तब हुआ जब सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम खरचलपुर निवासी विवेक प्रकाश राय के नरौली स्थित बैनामाशुदा भूमि को कुछ लोग अपनी भूमि बताकर कब्जा करने के लिए पहंुच गए थे। विवेक प्रकाश राय ने इस संबंध में 13 दिसंबर 2023 में एसडीए सदर से मिलकर शिकायत दर्ज कराते हुए जांच कराये जाने की मांग की। एसडीएम सदर ने लोक निर्माण विभाग और राजस्व कर्मियों से जांच करायी। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि नरौली मोहल्ला स्थित खाता संख्या 624 में 0.195 एकड़ भूमि को लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 1957 में अधिग्रहण किया है। उसी दौरान पीडब्लूडी ने अधिग्रहित किये गए भूमि का मुआवजा भी भू स्वामियों को दे दिया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने उक्त भूमि पर सड़क का निर्माण भी करा लिया था। करीब 67 वर्ष बाद भी उक्त भूमि सदर तहसील के राजस्व अभिलेखों में लोक निर्माण विभाग के नाम दर्ज न होकर पूर्व के भू स्वामियों के नाम से दर्ज है। इस जालसाजी के मामले का खुलासा होने पर एसडीएम सदर ने लोक निर्माण विभाग और हल्का लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर राजस्व अभिलेखों में की गयी हेराफेरी को दुरुस्त कराते हुए लोक निर्माण विभाग के नाम से भूमि होना दर्शा दिया है। इस तरह के अन्य कई भूमि का भी फर्जीवाड़ा नरौली में हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)