आजमगढ़: चेयरमैन और भाजपा नेता हुए आमने-सामने

Youth India Times
By -
0
नाला निर्माण में मानक की अनदेखी का लगाया आरोप
राजस्व टीम की पैमाइश के बाद दोनों पक्षोें में हुई नोकझोंक

आजमगढ़। नगर पंचायत माहुल अहरौला रोड पर राजस्व टीम नाले की पैमाइश कर रही थी। इसी बीच भाजपा कार्यकर्तओं और चेयरमैन लियाकत अली के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई। मौके की नजाकत को समझते हुए चेयरमैन गाड़ी में बैठे और चले गए। इस संबंध में भाजपाइयों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। अहरौला रोड पर नगर पंचायत की तरफ से जलनिकासी के लिए नाला का निर्माण शुरू कराया गया। निर्माण कार्य जैसे ही शुरू हुआ भाजपा लालगंज के जिलामंत्री दिलीप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ईओ अवधेश मिश्रा पर भू-माफिया को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। कहा कि नाला का निर्माण चार फीट ही चौड़ा कराया जा रहा। जबकि यह नाला राजस्व अभिलेखों में 15 से 20 फीट चौड़ा है। शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर एसडीएम फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने तहसीलदार फूलपुर चमन सिंह की देखरेख में दो राजस्व निरीक्षक और पांच लेखपालों की टीम का गठन कर नाला की पैमाइश के लिए भेजा। राजस्व टीम जैसे ही पैमाइश कर जाने लगी, उसी समय तहसीलदार के सामने ही चेयरमैन लियाकत अली और भाजपा नेता दिलीप सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी, जिसे सुन भाजपा युवा मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष रानू प्रताप राणा आदि भाजपाई भी पहुंच गए। मौके की स्थिति को देखकर चेयरमैन वहां से चले गए। उसके बाद भाजपा नेताओ ने पुलिस अधीक्षक से घटना के बाबत शिकायत की। इस बावत चेयरमैन लियाकत अली ने बताया कि वर्ष 2019 में प्रस्तावित नाला का निर्माण नगर पंचायत से कराया जा रहा है। जिसकी लंबाई-चौड़ाई का मूल्यांकन जेई से कराया गया है। उसी के अनुसार निर्माण कार्य होना है। जिसमें कुछ लोग राजनीतिक विद्वेष के चलते विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न कर अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)