आजमगढ़: पैसे के लेनदेन को लेकर महिला और उसके बेटे को ईंट पत्थर से मारकर किया घायल

Youth India Times
By -
2 minute read
0


आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रैदोपुर स्थित काशीराम आवास में आए दिन दबंगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। जिससे यहां के लोग खासकर महिलाएं काफी परेशान हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर देती है जिससे इन लोगों का मन बढ़ा हुआ है। यहां तक कि पुलिस पर भी हमला करने से यह लोग नहीं चूकते हैं। ताजा मामला 24 जून की रात का है। जब पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर मनबढ़ लोगों ने एक महिला व उसके पुत्र को ईंट पत्थर चला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उन्होंने पथराव किया। मामले में घायल महिला रीना देवी पत्नी गणेश वर्मा और उसके पुत्र राज वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद वह बुधवार को घर आ सकी है। गणेश वर्मा पुत्र स्व0 चन्दू सेठ निवासी रैदोपुर, कांशी राम आवास कालोनी, ने तहरीर दे दी है। पीड़ित के अनुसार उनके पुत्र राज वर्मा से समीर पुत्र परवेज नवासी रैदोपुर, कांशी राम आवास कालोनी ने 2500 रूपये नगद लिया था। रूपया वापस मांगने पर हमेशा मारने पीटने की धमकी देता था। सोमवार को उसके पुत्र ने पैसा मांगा तब विपक्षी समीर से कहासुनी हो गई। और समीर पीड़ित के पुत्र को मारने लगा। जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी, जिसके बाद आपसी समझौता होने पर पुलिस ने विपक्षी को समझा बुझाकर छोड़ दिया। लेकिन उसी दिन रात्रि में विपक्षीगण अफतार उर्फ भोदा पुत्र चारू, अविनाश उर्फ नेता पुत्र सूलचंद चौधरी, संतोष उर्फ लिल्लू, समीर पुत्र परवेज, समीर उर्फ काजू पुत्र शहाबुद्दीन जो काफी मनबढ़ किस्म के व्यक्ति है, साजिश व एक राय होकर पीड़ित के घर में घुसकर उसके पुत्र को मारने पीटने लगे, बीच बचाव में रीना देवी को भी ईंट से मार कर सिर फोड़ दिये। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस पर विपक्षीगण ईंट से पथराव कर मौके से भाग गये, पुलिस दो को पकड़ कर कोतवाली ले गयी। पुलिस ने घायल रीना व उसके पुत्र को उपचार कराने के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 14, March 2025