बिजनौर। बिजनौर में रेड लेबल की ख्वाहिश करना एक दरोगा को भारी पड़ गया है। महंगी शराब की दो बोतलों की डिमांड करने पर मंडावर कस्बा प्रभारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। कस्बा प्रभारी ने भाजपा नेता से शराब की दो बोतल मांग ली थी, जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि फोन पर भाजपा नेता से दरोगा की हुई उक्त बातचीत पिछले साल नवंबर की है। मगर अब दरोगा उम्मीद पर खरे नहीं उतरे तो ऑडियो को वायरल कर दिया गया। दरोगा धर्मेंद्र गिरी ने फोन पर बीजेपी नेता मोहम्मद अजमल उमर से रेड लेबल शराब की दो बोतल की मांग की। यह ऑडियो बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले संज्ञान लिया और दरोगा को निलंबित कर दिया
Post a Comment
0Comments