नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें केन्द्रीय शिक्षामंत्री-कुणाल मौर्य
आजमगढ़। नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर समाजवादी छात्रसभा के जिला अध्यक्ष कुणाल मौर्य के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कलेक्ट्रेट गेट के सामने पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के निर्देश पर छात्रों ने नीट की परीक्षा रद्द करने की मांग की। छात्र सभा के जिलाध्यक्ष कुणाल मौर्या ने कहा कि नैतिकता के आधार पर केंद्रीय शिक्षामंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक का मोदी सरकार का कार्यकाल छात्रों की बदहाली का काल कहा जाएगा। ऐसी कोई भी परीक्षा नहीं है जिसके पेपर लीक न हुए हो। इस मौके पर गोलु यादव, आशीष मौर्य, अखिलेश पांडे, अवनीश यादव, रोहित यादव, संदीप राजभर, सौरभ संदीप, राहुल यादव, अरुण, प्रियांशु, अमीश खान, पंकज आदि लोग उपस्थित रहे।