घटना के बाद मोटर सायकिल लेकर फरार हुए बदमाश
आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के रोहुवार बैदौली मार्ग पर बदमाशों ने बाइक सवार युवको को गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि शुक्रवार की शाम 4 बजे जीयनपुर थाना क्षेत्र के लाटघाट बाजार निवासी सूर्यांश चौरसिया उर्फ छोटू पुत्र हरि प्रकाश 23 वर्ष व अभिषेक पुत्र प्रमोद उम्र 22 वर्ष, विशाल पुत्र रामाश्रय के साथ मोटर सायकिल से मसुरियापुर बाइक से घर लाटघाट वापस आ रहे थे रौनापार मार्ग पर रौहुवार बैदौली अम्बेडकर मूर्ति के पास में अज्ञात बाइक बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी, गोली सूर्यांश की पीठ पर लगी है जो सीने में जाकर फंस गई है। वहीं अभिषेक पुत्र प्रमोद की बांह में गोली लगी है। गोली लगने से घायल सूर्यांश व अभिषेक को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने रौनापार ले जाया गया, जहां डाक्टरो नें जिला अस्पताल रिफर कर दिया। घटना के बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए।