बोले- औकात में रहो, अब भी सरकार हमारी है
मेरठ। सत्ता के नशे में चूर एक भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा नेता एसपी क्राइम को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन, वे सत्ता के नशे में चूर नजर आएं। मंगलवार चार जून को मतगणना के दौरान मेरठ में भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल की जीत से भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा इतने उत्साहित हुए कि अपनी मर्यादा को ही लांघ गए। दरअसल, मतगणना स्थल के पास प्रशासन की अनुमति के बिना गाड़ी ले जाने को लेकर एसपी क्राइम और भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा आपस में उलझ गए। देखते ही देखते दोनों के बीच बहस बढ़ती चली गई और भाजपा नेता एसपी क्राइम को धमकी देने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जानते नहीं हों। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि एसपी की औकात अभी बता दूंगा। भाजपा नेता ने एसपी क्राइम को बोलने का लहजा सीखने की बात कहते हुए कहा कि अब भी सरकार हमारी ही है। आगे से ध्यान रखना। मेरठ में भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा और एसपी क्राइम अनीत कुमार के हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा नेता अपनी सरकार होने की बात कहते हुए एसपी क्राइम को खुलेआम धमकाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में कृषि विश्वविद्यालय के मोड पर पुलिस टीम गाड़ियों की जांच कर रही है। इसी दौरान कुछ समर्थकों के साथ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा भी पहुंचते हैं। उनकी गाड़ी पुलिस वाले रोक लेते हैं। इसके बाद काफी देर तक पुलिस और एसपी क्राइम सिटी के बीच नोकझोंक हुई।