आजमगढ़: स्वच्छता सम्मान समारोह में ब्रांड एंबेसडर पत्रकार आशीष निषाद को किया गया सम्मानित

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत कार्यालय पर वेस्ट टू वंडर पार्क कार्यक्रम के तहत स्वच्छता सम्मान समारोह दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर पत्रकार आशीष निषाद तथा स्वच्छ चैंपियन्स को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जायसवाल व अधिशासी अधिकारी डॉ लव कुमार मिश्र द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाया गया। बता दें कि नगर पंचायत कार्यालय अतरौलिया परिसर में गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्र ने एक स्वच्छता सम्मान समारोह में लोकल फ़ॉर वोकल ब्रांड एंबेसडर पत्रकार आशीष निषाद को स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया। ब्रांड एंबेसडर आशीष कुमार व नगर अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में नगर पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों, सोफिया खातून, शहीदून निशा, शमशाद, इम्तियाज परवेज अख्तर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात ब्रांड एंबेसडर आशीष निषाद के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया। अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्र ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रारंभ होने वाला है तथा 1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण माह प्रारंभ होगा। इसके दृष्टिगत आज ब्रांड एंबेसडर पत्रकार समाजसेवी आशीष निषाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है तथा कर्मचारी जो उत्कृष्ट कार्य किए थे उन्हें भी सम्मानित किया गया है। इस मौके पर पत्रकार प्रवीन मद्धेशिया, सुभाष, कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)