आजमगढ़: मुगल काल की तरह काम कर रहे सरकार के नुमाइंदे

Youth India Times
By -
0
हक-हुकुक को लेकर सभासद संघ हुआ लामबंद
कहा जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि हैं, हमारी आवाज को कुचला जा रहा है

आजमगढ़। अपने हक-हुकुक को लेकर अध्यक्ष सभासद संघ नगर पालिका आजमगढ़ लामबंद नजर आ रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष पुनीत राय ने गुरुवार को सभासदों के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर अपने समस्याओं की पाती भेज कर आवाज उठाया। सौंपे गये पत्रक में योजना समिति के अध्यक्ष/सभासद मोहम्मद अफजल व जिलाध्यक्ष पुनीत राय ने संयुक्त रूप से बताया कि हम सभासद जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि हैं। इसके बावजूद लगातार हमारी आवाज को कुचला जा रहा है। जबकि हम मुहल्ले के विकास की सबसे छोटी और महत्वपूर्ण इकाई है। वहीं हमसे कम वोटों से चुने गये ग्राम प्रधान जिनकी कुल संख्या प्रदेश में 60 हजार है और उनको बाकायदा मानदेय दिया जाता है वही हमे उपेक्षित रखकर हमारे अधिकारों में कटौती की जा रही जिसे हम कभी बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 16 हजार सभासद है जो नगरीय विकास के सेतु है। आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के एक आदेश में हम सभासदों का नाम शिलापट्ट से हटाए जाने को कहा गया है। जो अन्याय है। मोहम्मद अफजल ने मांग किया कि सोची समझी साजिश के तहत जनप्रतिनिधियों का अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है। जबकि जनता हमें अपना सांसद, विधायक समझती है क्योंकि हम जनता की आवाज को सरकार के दरवाजे तक पहुचाते हैं। वहीं सासंद और विधायक और उनके जनप्रतिनिधि से जनता मिल भी नहीं पाती है। यदि हम जनप्रतिनिधियों को ऐसे ही अनदेखा किया जायेगा तो हम सब के पद को ही समाप्त कर के जनता की आवाज को ही बंद कर दिया जाये। सरकार के नुमाइंदे मुगल काल की तरह काम कर रहे है और बुनियादी ढांचे को खत्म करने का काम कर रहे जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। पत्रक सौंपने वालों में विजय चन्द्र यादव सभासद सिधारी, संतोष चौहान सभासद नरौली, कौशिल्या देवी सभासद रैदोपुर, राजेन्द्र साहनी मुन्ना सभासद मड़या, सुरेश शर्मा सभासद मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)