आजमगढ़ पुलिस का एक्शन: गोली मारकर युवक से डकैती करने वाले छ: बदमाश गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
दिनदहाड़े घटना को दिया था अंजाम

आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के रोहुवार आंबेडकर मूर्ति के सामने दो दिन पूर्व सूर्यांश को उस समय गोली मारी गई थी, जब वह मसुरियापुर स्थित कुमुद सिंह महाविद्यालय से लौट रहा था। पुलिस ने इस घटना की जांच में सात लोगों को शामिल पाया था। रविवार को पुलिस ने इसमें छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, वहीं अभी गोली मारने वाला मुख्य अभियुक्त फरार है।लाटघाट निवासी सूर्यांश अपने दो साथियों के साथ शुक्रवार को अपने भाई के लिए मुसरियापुर स्थित एक महाविद्यालय में सरकार की तरफ से मिल रहे मोबाइल को लेने गया था। वहां से लौटते समय रोहुआर आंबेडकर मूर्ति के पास दो बाइक पर सवार चार युवक आए और जान मारने की नीयत से तमंचे से हमला कर दिया। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली सूर्यांश के पीठ में लगी और बदमाश उसकी पल्सर लेकर फरार हो गए। इस मामले में सूर्यांश की ओर से तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने जब इसकी विवेचना शुरू की तो इसमें सात लोगों का नाम प्रकाश में आया। रविवार को पुलिस ने भैंसाड़ बाग से अमित यादव, उपेंद्र यादव, अजय यादव, राहुल गौड़ निवासीगढ़ साहडीह थाना रौनापार, आजमगढ़, अमन कुमार निवासी ग्राम रामनगर कुकरौछी, आशुतोष कुमार निवासी ग्राम बनकटा बाजार गोसाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना में शामिल एक आरोपी सर्फूद्दीन मौका पाकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1210 रुपये नकद और सात मोबाइल बरामद किए गए। लूटी हुई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी द्वारा ही सूर्यांश को गोली मारने की बात कही जा रही है। ट्रक चालक राहुल ने फोन कर इन्हें बुलाया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)