बच्चा न होने पर पत्नी को मारी दो गोलियां

Youth India Times
By -
0
एक पेट में लगी... दूसरी जबड़े को चीरकर निकली

बदायूं। बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जौनेरा में शनिवार सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी को दो गोलियां मार दीं। एक गोली उसके पेट में लगी है, दूसरी जबड़ा चीरते हुए निकल गई। महिला की बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के मुताबिक सबीना (35) नाम की विवाहिता का पांच साल पहले गांव जौनेरा निवासी राशिद के साथ निकाह हुआ था। अब तक सबीना से कोई बच्चा नहीं हुआ है। इसके चलते राशिद ने पांच माह पहले दूसरा निकाह कर लिया। सबीना भी उसके साथ घर में रहती है। परिवारवालों का कहना है कि शनिवार सुबह करीब सात बजे परिवारवाले सोकर उठे थे और घरेलू कामकाज करने लगे। उसी दौरान राशिद ने तमंचा निकालकर सबीना के पेट में गोली मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही राशिद ने दूसरी गोली उसके चेहरे में दाग दी। वह तीसरे गोली मारने जा रहा था, तब तक परिवार वाले दौड़कर आ गए। उन्होंने राशिद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह हाथ नहीं आ सका और घर से भाग गया। परिवारवाले घायल सबीना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चे न होने पर राशिद सबीना को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। शनिवार सुबह उसने हदें कर दीं। वारदात के बाद वह फरार हो गया। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)