आजमगढ़: सात आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

Youth India Times
By -
0
अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला

आजमगढ़। निजामाबाद पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले सात आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। नगर पंचायत बिलरियागंज के वार्ड नंबर-20 निवासी हसन राजा ने 19 सितंबर 2023 को निजामाबाद थाने में तहरीर दी थी कि 17 सितंबर को उनका पुत्र मोहम्मद ताहिर अपने इनोवा गाड़ी से शहनाज उर्फ सन्नो निवासी गुलवा गौरी को लेकर उसके बड़े अब्बू की लडकी गुड़िया पत्नी अशरफ के घर ग्राम सभा चकिया थाना निजामाबाद गया था। घर पहुंचने के बाद गाड़ी मौके पर थी लेकिन मोहम्मद ताहिर लापता था। उसके बाद 2.50 लाख रुपये की मांग मोबाइल पर आने लगी। फिरौती की धनराशि न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव के साक्ष्य संकलन में रामआशीष यादव निवासी कुढ़वा, शिवम यादव निवासी महुला डाडी थाना रौनापार, शाहकमर निवासी वनारपुर कोतवाली देवगांव, मोहम्मद फैसल निवासी कजराकोल कोतवाली फूलपुर, शहनाज उर्फ सन्नो निवासी गुलवा गौरी, अलीशेर निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज व इशराक निवासी कुजियारी थाना निजामाबाद का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। डीएम को गैंगस्टर के लिए चार्ट भेजा था, जिसका उन्होंने अनुमोदन कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)