आजमगढ़ : पुलिस पर फायरिंग करने वाला 25 हजार का ईनामी बदमाश धराया

Youth India Times
By -
0
चोरी की बाइक, जेवर व असलहा बरामद
रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'

आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने घेरेबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये ईनाम घोषित हिस्ट्रीशीटर को चिरकिहिट गांव के पास धर दबोचा। उसके कब्जे से चोरी की बाइक एवं आभूषण तथा अवैध असलहा बरामद किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर देवगांव पुलिस ने बीते 15 जुलाई को चोरी, छिनैती तथा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल चिरकिहिट गांव निवासी गैंग लीडर मोनू सरोज उर्फ बेबे, सीताराम यादव एवं राहुल यादव निवासी ग्राम सिसरेड़ी थाना बरदह तथा जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर निवासी रुस्तम व इमरान हैदर उर्फ नेहाल तथा बंगथरी ग्राम निवासी शुभम यादव उर्फ अच्छू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। बुधवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अपराधी चोरी की बाइक से लालगंज की ओर आ रहा है। पुलिस ने चिरकिहिट गांव के पास घेरेबंदी कर ली। पुलिस ने उस रास्ते से आ रहे बाइक सवार को जब रोकने की कोशिश की तो बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करते समय बाइक फिसल गई। वाहन छोड़ पैदल भागते समय वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस किसी तरह उसे काबू में करने में सफल हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस, सोने के आभूषण तथा जौनपुर जिले से चुराई गई बाइक बरामद की गई है। बरामद आभूषण गिड़उर गांव में बीते मई महीने में एक मकान से चुराए गए थे। पकड़े गए मोनू सरोज उर्फ बेबे निवासी ग्राम चिरकिहिट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ जनपद के आलावा जौनपुर जिले के विभिन्न थानों में दर्जन भर संगीन अभियोग दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)