आजमगढ़ : ऐप डाउनलोड करते ही खाते से गायब हो गए 5 लाख

Youth India Times
By -
1 minute read
0
पीड़िता ने साइबर क्राइम अधिकारी को घटनाक्रम से कराया अवगत, जांच शुरू

आजमगढ़। बरदह थाना के ठेकमा इंडियन बैंक में ई-केवाइसी करने के बहाने साइबर ठगों ने खाते से पांच लाख, नौ हजार, 158 रुपये उड़ा दिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी है। कोटिया निवासी सदानंद यादव की पत्नी विशाखा यादव के माेबाइल फोन पर 11 जुलाई को काल आया। उसने अपना नाम राकेश मिश्रा बताते हुए ई-केवाइसी के नाम पर एक एप डाउनलोड करने का आग्रह किया। डाउनलोड करते ही ठेकमा स्थित उनके इंडियन बैंक खाते से दूसरे खाते में रुपये ट्रांसफर कर लिया। मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद पीड़िता को खाते से रुपये निकलने की जानकारी हुई। पीड़िता ने तत्काल बरदह प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम से अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले की जानकारी दी। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)