आजमगढ़। चक्रपानपुर क्षेत्र के कनैला स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पाँच एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पियर) के स्थान पर 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगना है । इस कारण कनैला, चक्रपानपुर ग्रामीण उपकेंद्र से जुड़े सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति रविवार प्रात: 8 बजे से सोमवार अपराह्न 12 बजे तक बाधित रहेगी। उपकेंद्र से जुड़े दोनों फीडर मेडिकल तथा जिगरसंडी के उपभोक्ता अपने जरूरी कार्य सप्लाई बाधित होने के पूर्व निपटा लें। विभाग के अवर अभियंता आदर्श कुमार वर्मा ने बताया कि आपूर्ति बाधित होने के दौरान उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए निगम को खेद है। परंतु क्षमता वृद्धि के कारण वह लोगों से इस दौरान सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रखता है।
आजमगढ़ : कल सुबह 8 बजे से सोमवार दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी बिजली
By -
Saturday, July 27, 20241 minute read
0
आजमगढ़। चक्रपानपुर क्षेत्र के कनैला स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पाँच एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पियर) के स्थान पर 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगना है । इस कारण कनैला, चक्रपानपुर ग्रामीण उपकेंद्र से जुड़े सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति रविवार प्रात: 8 बजे से सोमवार अपराह्न 12 बजे तक बाधित रहेगी। उपकेंद्र से जुड़े दोनों फीडर मेडिकल तथा जिगरसंडी के उपभोक्ता अपने जरूरी कार्य सप्लाई बाधित होने के पूर्व निपटा लें। विभाग के अवर अभियंता आदर्श कुमार वर्मा ने बताया कि आपूर्ति बाधित होने के दौरान उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए निगम को खेद है। परंतु क्षमता वृद्धि के कारण वह लोगों से इस दौरान सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रखता है।
Tags: