ऐसे भी होती है प्रिंसिपल की अदला-बदली

Youth India Times
By -
0
मोबाइल छीना, कुर्सी समेत कमरे से बाहर निकाला

प्रयागराज। निजी और सरकार संस्थाओं में तबादला या अहम कुर्सी पर बैठे लोगों को हटाना और नए लोगों को बैठाना एक आम बात है। लेकिन प्रयागराज के एक जाने-माने इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल की अदला-बदली इस तरह से हुई है कि इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग महिला प्रिसिंपल के पास पहुंचते हैं। उनसे कुर्सी छोड़ने को कहते हैं। वह इनकार कर देती हैं तो उन्हें जबरिया हटाने के लिए उनका मोबाइल छीन लेते हैं। इसके बाद भी वह कुर्सी नहीं छोड़ती तो कुर्सी समेत उन्हें कमरे से बाहर कर दिया जाता है। एक नई कुर्सी पर एक अन्य महिला को बैठाकर उन्हें प्रिसिंपल घोषित कर दिया जाता है। मामला प्रयागराज के बिशप जॉनसन इंटर कॉलेज के गर्ल्स विंग का है। बिशप जॉनसन की गिनती जिले के बड़े इंटर कॉलेज में होती है। जिस प्रिंसिपल को कुर्सी समेत कमरे से बाहर कर दिया गया उनका आरोप है कि बिशप और उनके साथ आए लोगों ने जबरन पद से हटाया है। उन्होंने कर्नलगंज थाने में बिशप मॉरिस एडगर दान समेत अन्य के खिलाफ लूट, धमकी समेत अन्य धाराओं में तहरीर दी है। पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। निजी और सरकारी संस्थाओं में तबादला या किसी को हटाना और नए को बैठाना एक आम बात है। लेकिन प्रयागराज के एक जाने माने बिशप जॉनसन इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल की अदला-बदली इस तरह से हुई है कि इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी गिनती बड़े इंटर कॉलेज में होती है। मामला मंगलवार दोपहर बाद का है। यहां मॉरिस एडगर दान कुछ लोगों के साथ बिशप जॉनसन इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग में पहुंचे थे। उन्होंने यहां पुरानी प्रिंसिपल को हटाकर नई प्रधानाचार्य को पद भार ग्रहण कराया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। बताया जाता है कि यहां पूर्व बिशप पीटर बलदेव की बेटी पारुल सोलोमन प्रधानाचार्य थीं। उनका कहना है कि विद्यालय के प्रबंध तंत्र को लेकर मामला कोर्ट में है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह विद्यालय में अपने कक्ष में बैठकर कार्य कर रही थीं। तभी गेट पर हंगामा हुआ। सीसीटीवी कैमरे में देखा कि एलन दान, मॉरिश दान, व उनके साथ विनीता इसूबियस, संजीत पाल, विशाल नॉवेल सिंह, आरके सिंह, अरुण मोजेज, तनु ब्यास, अभिषेक ब्यास व अन्य अज्ञात लोग अंदर आ रहे थे। डर के कारण अपने चैंबर का ताला अंदर से बंदकर चपरासी से बाहर से भी ताला बंद करवा दिया। वह लोग कमरे का ताला हथौड़ी से जबरन तोड़ाकर कक्ष में घुस आए। मेरा पर्स, लॉकेट आदि छीन लिया और बदसलूकी की। इतना ही नहीं मोबाइल भी छीन लिया। वीडियो में दिख रहा है कि प्रिंसिपल के हाथ से मोबाइल छीनने के बाद उन्हें कुर्सी से हटने के लिए बोला गया लेकिन वह नहीं उठीं। इसके बाद उन्हें कुर्सी समेत बाहर कर दिया गया। कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि प्रधानाचार्य पद को लेकर विवाद है। पूर्व प्रधानाचार्य ने तहरीर दी है। उस आधार पर जांच हो रही है। इस मामले में बिशप मॉरिस एडगर दान का कहना है कि पीटर बलदेव ने अवैधानिक तरीके से अपनी बेटी पारुल को कॉलेज का प्रधानाचार्य नियुक्त किया था, जिसे मैंने बर्खास्त कर दिया था। लेकिन वह पद को नहीं छोड़ रही थीं और कॉलेज के धन का दुरुपयोग कर रही थीं। कॉलेज में उनसे मिलने गया तो कमरे में छिप गईं। पारुल के स्थान पर शर्ली मसीह को कॉलेज का प्रधानाचार्य नियुक्त करदिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)