मेडिकल स्टोर पर खुल गई महिला दरोगा की पोल

Youth India Times
By -
0
दूसरों को डराते-डराते खुद ही हुई गिरफ्तार

गोरखपुर। दरोगा की वर्दी पहनकर सरहरी चौकी क्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर लोगों से वसूली कर रही एक महिला और सादे कपड़े में मौजूद कथित महिला कांस्टेबल को सोमवार को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में वर्दी पहनी महिला की पहचान समस्तीपुर बिहार की रहने वाली रेखा तिवारी के रूप में हुई है जबकि उसकी साथी मनीषा गुलरिहा इलाके की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से वसूली के इस धंधे में जुटी थी। इसके लिए वह किराये पर कमरा लेकर रहती थी। वसूली करने में कोई दिक्क्त न हो इसके लिए युवती को महिला कांस्टेबल बताकर सादे कपड़े में रखती थी। समस्तीपुर के जितवापुर निजामत की रहने वाली रेखा तिवारी का मायका कुशीनगर जिले में है। रेखा ने बताया कि वर्दी में मौजूद पुलिसवालों से लोग डरते हैं और धमकाने पर आसानी से रुपये दे देते हैं। लिहाजा उसने भी फर्जी दरोगा बन वसूली का धंधा शुरू कर दिया। महिला दरोगा होने के नाते उस पर कोई शक नहीं करता था। वह शहर छोड़कर छोटे-छोटे चौराहे पर वसूली करती थी। उसने अपने साथ मनीषा नाम की एक युवती को सादे कपड़े में लेकर घूमती थी। रेखा जब किसी पर पुलिसिया रौब झाड़ती और जेल की धमकी देती तो मनीषा बाद में सेटिंग कर वसूली करती थी। सरहरी चौकी क्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर एक मेडिकल स्टोर पर वसूली करने पहुंची थी। इससे पहले उसकी हरकतों के बारे में लोगों ने चौकी के पुलिसवालों को बताया था लिहाजा चौकी की पुलिस भी उसके आने का इंतजार कर रही थी। सोमवार को रेखा तिवारी वर्दी पहनकर पहुंची । इस बीच किसी ने सरहरी चौकी पर पुलिसवालों को सूचना दे दी। पकड़कर पूछताछ करने पर उसने पुलिसवालों को अर्दब में लेने का प्रयास करते हुए वहां से निकलने के प्रयास किया। पर पुलिसवालों को उस पर शक हो गया था। पुलिसवालों ने इसकी सूचना इंस्पेक्टर को दी और दोनों को लेकर गुलरिहा थाने पहुंच गए। वहां पूछताछ में रेखा ने अपनी असली पहचान बताई। वर्तमान में वह गुलरिहा क्षेत्र में नारायनी कालोनी में किराये पर रहती थी जबकि पकड़ी गई युवती गुलरिहा के जगदीशपुर की रहने वाली है। रेखा तिवारी ने बताया कि वह पहले चिलुआताल में किराये पर रहती थी। लेकिन लोगों को शक हुआ तब उसने मकान बदल दिया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)