आजमगढ़: हाइवोल्टेज करेंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
घरों के बल्ब, पंखे सहित कई उपकरण जले

आजमगढ़। जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के कस्बा में गुरुवार की रात घरों में हाई वोल्टेज करेंट प्रवाहित होने से टूटकर गिरे बिजली केबिल की चपेट में आने से कस्बा निवासी बच्चूलाल 45 वर्षीय की झुलसकर मौत हो गई। घटना से स्वजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बच्चूलाल रात में घर के बाहर हैडपंप पर पानी लेने जा रहे थे। उसी समय बिजली आई और केबिल गिर गया। इससे कई लोगों के घरों के बल्ब और पंखे आदि उपकरण जल गए। मृतक तीन भाई में बड़ा था। वह मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करता था। प्रभारी विद्युत उपकेंद्र बरदह मो. जैयाउदीन ने बताया कि दिन में बस्ती के बगल में तार गिरा था उसको सही कराने के बाद रात में बिजली चालू हुआ था। कैसे हाई वोल्टेज बिजली प्रवाहित हुई जांच के बाद पता चलेगा। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि सत्य प्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)