आजमगढ़: संसद में गूंजी सांसद धर्मेंद्र यादव की बुलंद आवाज

Youth India Times
By -
0
ओपीएस, अग्निवीर, एमएसपी सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा

आजमगढ़। श्रद्धेय नेताजी को नमन करते हुए उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने की बात करते हुए संसद के बजट सत्र में बोलते हुए आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने गोरखपुर से आजमगढ़ होते हुए वाराणसी तक की रेलवे लाईन का मुद्दा उठाते हुए सरकार से इस योजना के लिए बजट की मांग करते हुए कहा कि पूर्व के सांसद ने इसको लेकर बड़ी लंबी-लंबी बातें किया था लेकिन अधिकारियों ने बताया कि इस मद में बजट से एक भी पैसा अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है। घाघरा नदी की बाढ़ की वजह से आजमगढ़ के साथ साथ प्रदेश के अन्य जिले के लोग भी प्रभावित होते हैं इसके स्थायी समाधान के लिए सरकार कदम उठाये। ओपीएस की मांग करते हुए कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तब ओपीएस की बात करती थी लेकिन आज सत्ता में है तब ओपीएस के खिलाफ है बीजेपी अपने आपको देशभक्त पार्टी बताती है तो कम से कम पैरा मिलिट्री फोर्सेस में ओपीएस लागू करे। अग्निवीर योजना को समाप्त कर नौजवानों को पूर्णकालिक सेवा मे रखने की बात की। किसानों की बढ़ती हुई आत्महत्या पर चिंता जताते हुए एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग की आरक्षण की बात उठाते हुए कहा कि पिछड़ों दलितों के आरक्षण की लूट भाजपा सरकारों में हो रही है। उत्तर प्रदेश में पिछड़े दलित समाज से एक भी वॉइस चांसलर नहीं है, असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्तियों में भी पिछड़ों दलितों की अनदेखी की गयी बजट में उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार की बात उठाई तथा उत्तर प्रदेश के लिए भी विशेष पैकेज की बात की उन्होंने कहा चुनावी वादा पूरा न करना भी एक तरह का भ्रष्टाचार ही होता है और भाजपा ने इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)