आजमगढ़: मिसेज इण्डिया पूजा सिंह के बिगड़े बोल

Youth India Times
By -
0
मिसेज एशिया डिजर्व करती थी मैंने सब्र रखा
इस मामले को लेकर कहा मेरा नाम पूजा सिंह.....

आजमगढ़। मिसेज इंडिया आइकॉन चुने जाने के बाद पूजा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो उनके बड़बोलेपन को दर्शा रहा है। वीडियो में जहां उन्होंने अपनी उपलब्धि को आजमगढ़ के लिए गौरव की बात कही है वहीं उन्होंने अपने आप को इस उपलब्धि से भी ऊपर बताते हुए कहा कि मैंने सब्र कर लिया। इसी तरह उनके स्वागत के दौरान उनके द्वारा अपनी शिक्षा के स्तर को बताते हुए अपनी डिग्रियों की तुलना बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर से किये जाने का भी वीडियो सामने आया है।

बताते चलें कि सामाजिक संगठन दुर्गा शक्ति सेवा संस्थान में बतौर अध्यक्ष पूजा सिंह द्वारा ग्लैमर की दुनिया में कदम रखते हुए मिसेज इण्डिया आइकान चुनी गईं। इस दौरान उनके आजमगढ़ आगमन पर समारोह का आयोजन कर उनका स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए उन्होंने अपनी उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। अपनी शिक्षा का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि अम्बेडकर जी के पास 32 डिग्रियां थी मेरे पास 26 हैं। वहीं पूजा सिंह के वायरल दूसरे वीडियो में वह काफी आक्रोशित नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके द्वारा किसी ग्रुप में किसी बात को लेकर चल रही पंचायत को लेकर सीधी चेतावनी दी जा रही है। पूजा सिंह द्वारा उस ग्रुप के लीडर से किसी दो व्यक्तियों का नम्बर लेने की बात कही जा रही है और उनसे इस बात को पूछने पर जोर दिया जा रहा है कि वह (पूजा सिंह) मिसेज एशिया डिजर्व करती थीं लेकिन किसी कारण से मिसेज इण्डिया आइकन मिला, फिर भी मैंने सब्र रखा और मैंने कुछ नहीं बोला, मैं अपनी उपलब्धि को लेकर आजमगढ़ आयी जो कि आजमगढ़ के लिए एक गौरव की बात है। पूजा सिंह द्वारा यह बात कही जा रही है कि अगर किसी को लग रहा है कि उसे भी कोई गौरव मिल रहा है तो वह प्रेस को बुलाकर अपनी बात कहे, उन्होंने कहा कि अगर किसी को मेरी उपलब्धियों के बारे में जानकारी चाहती है तो वह सीधे मुझसे बात करे, किसी से जबरदस्ती की दुश्मनी निकालने के लिए किसी की प्रतिभा को कोई रोक नहीं सकता। अगर कोई रोकना चाहता है तो मेरा नाम पूजा सिंह है रोक कर देख ले। वायरल वीडियो के बावत मिसेज इण्डिया आइकन पूजा सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वीडियो उनका ही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर के आगे मैं कुछ भी नहीं। उनके खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे के बावत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनके ऊपर लगाये गये आरोपों से उनका कोई लेना-देना नहीं है, अखबारों में खबरें प्रकाशित होने के बाद उन्हें पता चला।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)