अंग्रेजी वाला शासनादेश पढ़ने लगे ओपी राजभर

Youth India Times
By -
1 minute read
0
विधानसभा में हुई फजीहत, स्पीकर ने किया बचाव

लखनऊ। यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में मंगलवार को पंचायती राज एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग मंत्री ओमप्रकाश राजभर से सपा की तरफ से सवाल पूछा गया। इसका उत्‍तर देने के लिए राजभर अपनी सीट से खड़े हुए। वह फाइल पढ़कर जवाब देने लगे। जवाब अंग्रेजी में लिखा था जिसे पढ़ते हुए राजभर फंसने लगे। अटक-अटक कर राजभर फाइल पढ़े जा रहे थे। यह देखकर स्‍पीकर और शिवपाल यादव समेत तमाम विपक्षी सदस्‍यों ने हंसते हुए कहा कि राजभर अपने जवाब की फाइल संबंधित विधायक के पास पहुंचा दे। उन्‍हें पढ़ने की जरूरत नहीं है। अमरोहा के सपा विधायक महबूब अली ने तो यहां तक कह दिया कि मंत्रीजी यह नहीं कह पा रहे कि मुझे पढ़ने में दिक्‍कत है। इतना बोलने में क्‍या जा रहा है। इस पर स्‍पीकर ने राजभर का बचाव करते हुए कहा ऐसी बात नहीं है। इस दौरान विपक्षी खेमे के सदस्‍य मुस्‍कुराते नजर आए। गौरतलब है कि ओपी राजभर लोकसभा चुनाव से पहले पांच मार्च को योगी सरकार में शामिल हुए थे। उन्‍हें पंचायत राज और अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई। इससे पहले 2017 में जब राजभर योगी सरकार का हिस्‍सा थे, तब उन्‍हें पिछड़ा वर्ग कल्‍याण और विकलांग जन विकास विभाग मिला था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)