आजमगढ़: फूलपुर, सरायमीर व सीओ कार्यालय का एसपी ने किया औचक निरीक्षण

Youth India Times
By -
0
मातहतों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने थाना फूलपुर व सरायमीर के साथ ही सीओ फूलुपर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मातहतों को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। फूलपुर थाना कार्यालय पहुंचे एसपी ने अभिलेखों का अवलोकन कर वहां मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। परिसर की साफ- सफाई पर संतोष जताते हुए पुलिस कर्मियों से हाल ही में लागू किये गये नये कानूनों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे। लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचकों से स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर वहां नियुक्त कर्मचारियों को नये कानून के तहत पंजीकृत होने वाले मुकदमों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी परखी गई। सरायमीर थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यालय के रजिस्टरों के बारे में जानकारी न होने पर प्रभारी निरीक्षक सरायमीर को कड़ी फटकार लगाते हुए थाने के अभिलेखों का अवलोकन किया उन्होंने रजिस्टर पूर्ण न करने वाले कर्मियों के ओ0आर0 किये जाने को कहा। थाना परिसर की साफ-सफाई सफाई संतोषजनक पाई गई। यहां भी एसपी ने पुलिस कर्मियों से लागू किये गये नये कानूनों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे तथा लंबित पड़ी विवेचनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचकों से स्थिति की जानकारी ली। उनके द्वारा सीसीटीएनएस कक्ष एवं परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी हाल जाना। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी फूलपुर कार्यालय का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)